ये हैं सोमवार की लकी राशियां, पढ़ें मेष से मीन राशि का राशिफल

15 अप्रैल 2024 का राशिफल

15 अप्रैल सोमवार को सुकर्मा योग बन रहा है. यह योग धन-ऐश्‍वर्य देने वाला योग है. आइए जानते हैं मेष से मीन राशि का सोमवार का राशिफल.

मेष

प्रसन्‍न रहेंगे लेकिन सेहत परेशान कर सकती है. लव लाइफ के मामले में सावधान रहें.

वृषभ

काम का बोझ ज्‍यादा रहेगा. पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाकर रखें. तभी दिन मनोरंजक और अच्‍छा रहेगा.

मिथुन

सरकारी कर्मचारियों को मुश्किलें हो सकती हैं. बड़ों का सम्‍मान करें. खराब वाणी नुकसान करवा सकती है.

कर्क

आपको बड़ों के मार्गदर्शन की जरूरत महसूस हो सकती है. कमर में दर्द हो सकता है. आर्थिक तंगी हो सकती है.

सिंह

अच्‍छी छवि बनानी है तो अच्‍छा काम करें. व्‍यापार में बड़ा लाभ हो सकता है. शादी तय हो सकती है. नशे से दूर रहें.

कन्‍या

आपको ऑफिस में नई जिम्‍मेदारी दी सकती है. जो व्‍यवसाय नुकसान में था, अब वो फायदे में आ जाएगा. बीमारी होने पर डॉक्‍टर से मिलें.

तुला

तीखा बोलने से बचें. साथ ही नई डील करने में भी जल्‍दबाजी ना करें. करीबी से धोखा मिल सकता है.

वृश्चिक

दूसरों के जीवन में दखल ना दें. आपकी छवि खराब हो सकती है. व्‍यापारी आखिरी समय में योजना ना बदलें.

धनु

किसी का मजाक उड़ाने या अपमान करने से बचें. युवा वर्ग को जरूरत हो तो करियर काउंसलिंग कराएं. नियमों का पालन करें.

मकर

खुद को शांत और स्थिर रखने की कोशिश करें. व्‍यापारियों को मुनाफा होगा. कोई सुनहरा अवसर आपके हाथ लग सकता है.

कुंभ

आज आपको ओवर टाइम करना पड़ सकता है. एकाग्रता बढ़ाने के लिए मेडिटेशन करें. बीपी के पेशेंट ध्‍यान रखें.

मीन

काम के सिलसिले में ट्रैवलिंग करनी पड़ सकती है. कर्ज से निजात मिलेगी. कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story