शुक्रवार की लकी राशियां करेंगी मौज, बैंक अकाउंट में बढ़ेगा धन

शुक्रवार का राशिफल

19 अप्रैल 2024 शुक्रवार को वृद्धि योग बन रहा है, जो कुछ राशि वालों के धन में बढ़ोतरी करेगा. इन लोगों पर मां लक्ष्‍मी की विशेष कृपा रहेगी.

मेष

वर्कप्‍लेस पर विपरीत स्थितियां रहेंगी, जो आपको परेशान करेंगी. व्‍यापार में आर्थिक मामले बिगड़ सकते हैं. घर में मेहमान आ सकते हैं.

वृषभ

आपने काम समय पर पूरे करने की कोशिश करें. व्‍यापारी बेवजह माल स्‍टॉक ना करें. फिटनेस पर ध्‍यान दें.

मिथुन

बॉस के साथ ईगो का टकराव हो सकता है, जो आपको नुकसान दे सकता है. लव लाइफ में रिश्‍ते ना बिगड़ें इसका ध्‍यान दें.

कर्क

ऊंचा पद और नई जिम्‍मेदारियां मिलेंगी. व्‍यापार में मुनाफा बढ़ सकता है. मैरिड लाइफ में गलतफहमियों से बचें.

सिंह

अपनी काबिलियत पर संदेह ना करें. खास मौकों पर सोच-समझकर बोलें. हड्डी की समस्‍या हो सकती है.

कन्‍या

बॉस के बुरे बर्ताव, ऑफिस की समस्‍याओं से राहत मिलेगी. परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताएंगे. दुर्घटनाओं से बचें.

तुला

अपने काम पर ध्‍यान दें. आलस्‍य से बचें. जल्‍दी ही बड़ी उन्‍नति मिलेगी. धन लाभ होगा.

वृश्चिक

आपके काम की तारीफ होगी. भगवान पर विश्‍वास बनाए रखें. एसिडिटी या जलन हो सकती है. जीवनसाथी से संवाद बनाए रखें.

धनु

आपका सुझाव बॉस को पसंद आएगा. जिस प्‍लान पर काम कर रहें, अच्‍छे नतीजे मिलेंगे. शॉपिंग करेंगे.

मकर

ईर्ष्‍या करने वाले लोगों से बचें. किसी कानूनी मसले में फंस सकते हैं. अपनी छिपी हुई प्रतिभा पहचानें.

कुंभ

काम में लापरवाही नुकसान पहुंचाएगी. सीनियर से डांट पड़ सकती है. लिक्विड डाइट लेते रहें.

मीन

बॉस के सम्‍मान में कमी ना होने दें. उनके बताए काम तुरंत करें. विरोधी परास्‍त होंगे. धन लाभ हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story