सोमवार को हर्षण योग का शुभ योग करेगा चांदी, पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल

22 अप्रैल 2024 का राशिफल

सोमवार 22 अप्रैल को हर्षण योग और हस्‍त नक्षत्र का शुभ योग बन रहा है. इसके अलावा राजभंग योग भी बनेगा. जानें मेष से मीन तक का राशिफल.

मेष

काम पूरे करने के लिए समय कम पड़ सकता है. शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं. किसी कुंठा से घिरे रहेंगे.

वृषभ

वर्कलोड सभी के साथ बांट लें तो ही बेहतर है. पार्टनर से नाराजगी हो सकती है. पुराने संबंधों की अनदेखी ना करें.

मिथुन

अपने काम पर फोकस करें. व्‍यापारियों के लिए दिन अच्‍छा है. वाणी की दम पर काम बना लेंगे.

कर्क

आपके काम की तारीफ होगी. व्‍यापारी वर्ग आज उधारी से बचें. नकद में ही बिक्री करें. छोटी बीमारी को भी गंभीरता से लें.

सिंह

सकारात्‍मक ऊर्जा से लबरेज रहेंगे. इसका उपयोग करें. विनम्रता आपके कई काम बना देगी. कमियां दूर करें.

कन्‍या

करियर को अज्ञात भय बना रह सकता है. जल्‍दबाजी में निवेश ना करें. एग्‍जाम में सफलता मिलेगी.

तुला

विशेष तौर पर महिलाओं के लिए दिन उत्‍तम है. काम की तारीफ होगी. व्‍यापारी आंख बंद करके किसी पर भरोसा ना करें.

वृश्चिक

कर्म करे फल जरूर मिलेगा, इस बात को आज चरितार्थ करें. विवाद आपके पक्ष में सुलझेगा. लोन या कर्ज ले सकते हैं.

धनु

अपने गुस्‍से पर काबू रखें. वरना बनते काम रुक सकते हैं. धैर्य से समय निकालें. अपमान हो सकता है.

मकर

काम पर ध्‍यान दें वरना गलती हो सकती है. जरूरी कामों की अनदेखी ना करें. घर में किसी से कहासुनी हो सकती है.

कुंभ

समय का उपयोग करें. काम में ढिलाई बरतना आज भारी पड़ सकता है. किसी बात की चिंता सताएगी.

मीन

सीनियर्स के क्रोध का शिकार हो सकते हैं. व्‍यापारियों के लिए दिन ठीक है. विरोधी परास्‍त होंगे. सेहत ठीक रहेगी.

VIEW ALL

Read Next Story