रंग पंचमी भरेगी इन लोगों के जीवन में खुशियों के रंग, पढ़ें शनिवार का राशिफल
Shraddha Jain
Mar 29, 2024
रंग पंचमी 30 मार्च का राशिफल
30 मार्च, शनिवार को रंग पंचमी का पर्व मनाया जाएगा. रंग पंचमी का दिन कुछ राशि वालों के लिए बहुत शुभ साबित हो सकता है और उनके जीवन में खुशियों के रंग भर सकता है.
मेष
संपर्कों से लाभ हो सकता है. आपको आज मदद की जरूरत पड़ सकती है. युवा जातक डिप्रेशन का शिकार हो सकते हैं. गलतफहमियों से बचें. शरीर में दर्द रह सकता है.
वृष
कार्यस्थल पर अपने किसी महत्वपूर्ण निर्णय के बारे में किसी को ना बताएं. समय और स्थिति के अनुसार अपने काम में छोटे-मोटे बदलाव करें. परीक्षा-इंटरव्यू की तैयारी कर रहे जातक मेहनत करें.
मिथुन
अपनी मेहनत और बुद्धिमत्ता की दम पर करियर में अपने लक्ष्य पा लेंगे. व्यापार जातकों को अपनों से मदद मिल सकती है. मनचाहे संस्थान में प्रवेश पाने का सपना पूरा हो सकता है. घर के बिगड़े मामले संभालें.
कर्क
बढ़ा हुआ आत्मविश्वास आपके सारे काम पूरे करवा देगा. साझेदारी में कारोबार करने वालों को लाभ हो सकता है. यात्रा पर जा सकते हैं. खर्चे बढ़े हुए रहेंगे. निवेश कर सकते हैं.
सिंह
अनुभवी लोगों से चर्चा करना आपको लाभ दे सकता है. कारोबारियों को बड़ा लाभ हो सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. लव लाइफ में तनाव हो सकता है. सम्मान मिल सकता है.
कन्या
पदोन्नति पाने की इच्छा पूरी हो सकती है. ट्रांसफर होने के भी योग हैं. कारोबार में धीरे-धीरे लाभ मिलेगा. युवा जोखिम ना लें. पैतृक संपत्ति का मामला सुलझाने में लगे रहेंगे.
तुला
आपके बॉस कोई महत्वपूर्ण काम सौंप सकते हैं. आपकी मैनेजमेंट स्किल बहुत अच्छी रहेंगी. व्यापारी जातक अपने साझेदार या कर्मचारियों पर बेवजह शक ना करें. आलस से दूर रहें.
वृश्चिक
आकस्मिक खर्चे परेशान कर सकते हैं. काम में मन ना लगना भी चिंता का कारण बन सकता है. बेहतर है अपने लक्ष्य पूरा करने के लिए काम करें. माता-पिता के साथ वैचारिक मतभेद हो तो शांति से काम लें.
धनु
सरकारी नौकरी करने वालों को अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. अपने काम दूसरों को ना सौंपें. कारोबारी कैश अच्छी तरह हैंडल करें. युवाओं की फाइनेंसियल स्थिति बिगड़ सकती है. बहस से बचें.
मकर
ब्रोकर, जिम, प्रॉपर्टी से जुड़ा काम करने वालों को अच्छा लाभ हो सकता है. युवाओं का अध्यात्म में रुझान बढ़ेगा. किसी से उधार लिया है तो उसे चुका दें. बिजली का काम करते समय सावधानी बरतें.
कुंभ
भविष्य को लेकर भ्रम में ना रहें, ना ही बेबुनियाद सपने देखें. व्यापारी वर्ग को आज कोई खास काम पूरा करने में पूरा दिन लग सकता है. अपने जीवनसाथी के साथ रिश्ता बेहतर रखने जरूरी कदम उठाएं.
मीन
सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर काम का बोझ ज्यादा रह सकता है. घर आकर भी काम करना पड़ सकता है. युवा अच्छा काम करेंगे और उनकी तारीफ भी होगी. घर के बड़े आपकी उपलब्धि से खुश होंगे.