इन राशियों के लिए संकष्‍टी चतुर्थी बेहद शुभ, राशिफल से जानें शनिवार की लकी राशियां

27 अप्रैल 2024 का राशिफल

संकष्‍टी चतुर्थी के दिन चंद्रमा नीच राशि में गोचर करेंगे. साथ ही आज परिघ योग भी बन रहा है. जानिए मेष से मीन राशि का राशिफल.

मेष

बॉस की बातों की अनदेखी भारी पड़ सकती है. आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी. लव लाइफ में गलतफहमी हो सकती है.

वृषभ

आप कुछ असंतुष्‍ट नजर आ सकते हैं. पार्टनर से बात करें, एक-दूसरे की भावनाएं समझें.

मिथुन

बॉस के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं. बिजनेस में लाभ होगा. जीवनसाथी की सेहत बिगड़ सकती है.

कर्क

कोई अहम मीटिंग हो सकती है. व्‍यापार बढ़ाने के नए आइडिया दिमाग में आएंगे. क्रोध के चलते आपकी छवि बिगड़ सकती है.

सिंह

व्‍यर्थ के कामों में खर्च हो सकता है. सारे काम निपटाने हैं तो लिस्‍ट बनाएं और जुट जाएं. गैस की समस्‍या हो सकती है.

कन्‍या

बैंकिंग सेक्‍टर में काम करने वालों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. हिसाब-किताब में गड़बड़ी ना करें.

तुला

सीनियर्स की मदद मिलेगी. आप कोई नई चीज सीखेंगे. आय बढ़ेगी. सामाजिक कामों में योगदान देंगे.

वृश्चिक

छुट्टी के दिन भी काम करना पड़ सकता है. व्‍यापार में कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. घर में आपके अफेयर के बारे में पता चल सकता है.

धनु

ऑफिस में सभी से अच्‍छा व्‍यवहार करें. तरक्‍की के अवसर मिलेंगे. आर्थिक स्थिति, सेहत अच्‍छी रहेगी.

मकर

काम का तनाव लेने की बजाय उसका आनंद लें. व्‍यापार में निवेश करने से बचें. बेवजह गुस्‍सा ना करें.

कुंभ

आपको आज खासी मेहनत करनी पड़ सकती है. व्‍यापारी जातक नेटवर्क पर फोकस करें. किसी से झगड़ा ना करें.

मीन

अधिकारी आपके काम की जांच कर सकते हैं. व्‍यवहार में सौम्‍यता बनाए रखें. सिंगल जातकों को पार्टनर मिल सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story