मनी प्‍लांट लगाने से पहले मिट्टी में डाल दें ये चीज, घर में लग जाएगा धन का ढेर

लकी प्‍लांट्स

ज्‍योतिष और वास्‍तु शास्‍त्र में कुछ प्‍लांट्स को बेहद शुभ बताया गया है. इसमें मनी प्‍लांट प्रमुख है.

मनी प्‍लांट वास्‍तु

मनी प्‍लांट के नाम से ही जाहिर है कि यह धन देने वाला पौधा है. लेकिन कई बार मनी प्‍लाट लगाने के बाद भी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं होती है.

होंगे मालामाल

मालामाल होने के लिए जरूरी है कि सही तरीके से मनी प्‍लांट लगाया जाए. आज हम मनी प्‍लांट लगाने के ऐस्‍ट्रो और वास्‍तु टिप्‍स जानते हैं.

मनी प्‍लांट लगाने का तरीका

मनी प्‍लांट को कांच की बोतल या मिट्टी के गमले में ही लगाएं. तभी उसका लाभ मिलेगा.

दूध और चीनी

मनी प्‍लांट लगाने से पहले मिट्टी में थोड़ा सा कच्‍चा दूध और थोड़ी सी चीनी मिला लें. इससे जल्‍द आर्थिक स्थिति बेहतर होती है, कर्ज खत्‍म होता है.

सिक्‍के

साथ ही मिट्टी में कुछ सिक्‍के भी डाल दें. ये उपाय करने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं.

खिंचा चला आएगा धन

इस तरीके से लगाया मनी प्‍लांट तेजी से धन आ‍कर्षित करता है और आपके घर में धन-दौलत बढ़ती जाती है.

मां लक्ष्‍मी होंगी मेहरबान

साथ ही मां लक्ष्‍मी हमेशा घर में वास करती हैं और सुख-समृद्धि देती हैं. घर के लोगों को कभी आर्थिक तंगी नहीं होती है.

VIEW ALL

Read Next Story