इन लोगों पर बरसती है राहु की कृपा, जिंदगी भर पाते हैं दौलत-शोहरत

Saumya Tripathi
Aug 07, 2024

हिंदू धर्म में अंक ज्योतिष का विशेष महत्व है. किसी भी मूलांक से लोगों के व्यक्तिव का पता लगाया जा सकता है.

अंक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की जन्मतिथि 4, 13,22 या 31 को होता है. उनका मूलांक 4 होता है.

स्वामी ग्रह-

मूलांक 4 के स्वामी ग्रह राहु होते हैं. इसलिए ऐसे व्यक्ति जिनका मूलांक 4 होता है उन पर राहु की कृपा होती है.

लाइफ-

इस मूलांक के जातक बहुत एक्टिव होते हैं और काफी तेज दिमाग के होते हैं. ये हर परिस्थिति से निकालना जानते हैं.

स्वभाव-

स्वभाव- मूलांक 4 के जातक अपने सामने किसी की चालकी नहीं टिकने देते हैं. ये हर बात को तार्किक होकर सोचते हैं इसलिए इन्हें मूर्ख बनाना आसान नहीं होता है.

सीक्रेट कीपर-

मूलांक 4 से आप बेझिझक अपने राज शेयर कर सकते हैं. ये आपके राज को छिपाना काफी अच्छे से जानते हैं.

करियर-

मूलांक 4 के जातक अपना करियर एंकर, कानून, पत्रकार, रिपोर्टर, मीडिया, आईटी और मार्केटिंग क्षेत्र में बनाते हैं.

शुभ रंग-

मूलांक 4 के लिए नीला, हरा, लाल और गुलाबी आदि रंग शुभ होते हैं क्योंकि इन रंगों से कुंडली में सूर्य मजबूत होता है. इन्हें काले रंग से दूर रहना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story