बर्बाद कर देती हैं तवे से जुड़ी ये गलतियां, समय से सुधारने में है भलाई!
shilpa jain
Apr 19, 2024
वास्तु टिप्स
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में हर चीज के सही से रख-रखाव और उपयोग के नियम बताए गए हैं. इनमें से कुछ नियम बहुत ही महत्वपूर्ण हैं.
किचन के नियम
वास्तु शास्त्र में किचन से संबंधित भी कुछ नियमों का जिक्र किया गया है. कहते हैं कि किचन में भोजन पकता है और उसी की ऊर्जा हमारे शरीर में प्रवेश करती है.
तवे के वास्तु नियम
वास्तु शास्त्र में तवे से जुड़े कुछ नियमों के बारे में भी बताया गया है. इनका पालन करने पर व्यक्ति को कई शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
तवा रखें साफ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तवे को हमेशा साफ रखना चाहिए. उपयोग के बाद तवे को कभी भी गंदा न छोड़ें.
घर में नहीं टिकता धन
वास्तु जानकारों के अनुसार गंदी किचन और गंदा तवा घर में कभी पैसा नहीं टिकने देता.
खुली जगह पर न रखें
बता दें कि तवा किचन में कभी भी खुली जगह पर नहीं रखना चाहिए. हमेशा ऐसी जगह रखें, जहां किसी बाहरी व्यक्ति को दिखाई न दे.
रोटी बनाने से पहले करें ऐसा
वास्तु अनुसार रोज रोटी बनाने से पहले तवे पर पहले नमक छिड़कना चाहिए. साथ हीस पहली रोटी गाय को खिलाएं. इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
तवे से ऐसे न उठाएं रोटी
कभी भी तवे से सीधी रोटी उठाकर थाली में रोटी-पराठा नहीं परोसना चाहिए. बल्कि पहले रोची प्लेट में रखनी चाहिए फिर किसी और को खाने को दें.
न रखें उल्टा
कहते हैं कि तवे और कढ़ाई को कभी भी उल्टा करके नहीं रखना चाहिए और न ही तवे को खड़ा करके रखें. इससे धन हानि होती है.
ऐसे रखें तवा
वास्तु जानकारों का कहना है कि तवे को हमेशा आड़ा करके रखना चाहिए. साथ ही, कभी भी गर्म तवे पर पानी न छिड़कें. इससे निकलने वाली आवाज को अशुभ माना गया है.