दिमाग में हमेशा चलते हैं निगेटिव विचार, ये है पॉजिटिवटी लाने का आसान तरीका

Shraddha Jain
Jun 21, 2024

नकारात्‍मक विचार बहुत नुकसान कराते हैं, ये आपके लिए भी घातक होते हैं और आपके आसपास के लोगों को भी हानि पहुंचाते हैं.

लगातार नकारात्‍मक रहने के पीछे कुंडली के ग्रह दोष भी जिम्‍मेदार हो सकते हैं. वास्‍तु दोष भी निगेटिविटी बढ़ाता है.

यदि आपके दिमाग में भी हमेशा निगेटिव थॉट्स चलते रहते हैं तो कुछ आसान ज्‍योतिषीय उपाय कर लें.

सूर्य को अर्घ्‍य

रोजाना सुबह जल्‍दी स्‍नान करके सूर्य देव को जल चढ़ाएं. इससे आत्‍मविश्‍वास बढ़ता है और विचारों में सकारात्‍मकता आती है.

कमजोर चंद्र

कुंडली में चंद्रमा कमजोर हो तो नकारात्‍मकता, अनजाना भय, दुविधाग्रस्‍त रहने जैसी समस्‍याएं होती हैं.

शिव जी की चढ़ाएं जल

ऐसे जातक चंद्रमा को मजबूत करने के लिए हर सोमवार और पूर्णिमा को शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और अक्षत अर्पित करें.

गाय को हरा चारा

बुध ग्रह बुद्धि के कारक हैं, बुध की अशुभता भी नकारात्‍मकता देती है. लिहाजा बुधवार को गाय को चारा खिलाएं.

वास्‍तु दोष से बचें

हमेशा अपने आसपास साफ-सफाई रखें और चीजें व्‍यवस्थित रहें. क्‍योंकि गंदगी वास्‍तु दोष पैदा करती है, नकारात्‍मकता बढ़ाता है.

(Dislaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story