बड़े मंगल पर ऐसे करें हनुमान जी की पूजा, जरूर सुनेंगे हर पुकार

shilpa jain
May 27, 2024

बड़ा मंगल

ज्योतिष शास्त्र में बड़ा मंगल को बेहद शुभ और प्रभावशाली माना गया है. इस दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है.

कब है बड़ा मंगल

ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष का पहले मंगलवार से बड़ा मंगल की शुरुआत होती है. बता दें कि पहला बड़ा मंगल 28 मई 2024 के दिन पड़ रहा है.

नियमपूर्वक करें पूजन

रामभक्त हनुमान को प्रसन्न करने के लिए बड़ा मंगल को बजरंगबली की विधिपूर्वक पूजा करने से वे प्रसन्न होते हैं.

इस विधि से करें पूजा

बड़ा मंगल के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें. इसके बाद चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं और हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करें.

यूं करें अभिषेक

इसके बाद गंगाजल, दूध, दही, शहद, चंदन और शुद्ध जल से अभिषेक करें.

अर्पित करें ये चीजें

हनुमान जी को लाल चंदन या सिंदूर का तिलक लगाएं और चंदन का इत्र अर्पित करें.

तुलसी की माला पहनाएं

हनुमान जी को लाल चोला चढ़ाएं. इसके साथ ही, तुलसी की माला अर्पित करें.

चालीसा का पाठ करें

चमेली के तेल का चौमुखी दीपक जलाएं. लड्डू का भोग लगाएं और वैदिक मंत्रों का जाप करें.

श्री राम जी की पूजा करें

हनुमान जी की पूजा का समापन आरती से करें. साथ ही, हनुमान जी के साथ प्रभु श्री राम की भी पूजा करें.

करें इस मंत्र का जाप

ऊं नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमितविक्रमाय प्रकट-पराक्रमाय महाबलाय सूर्यकोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।।

VIEW ALL

Read Next Story