कलयुग के देवता हैं हनुमान जी

शास्त्रों के अनुसार कलयुग में हनुमान जी एक मात्र ऐसे देवता हैं, जो धरती पर विराजमान हैं.

shilpa jain
Jan 01, 2024

ऐसे होते हैं प्रसन्न

हनुमान जी की अगर सच्ची श्रद्धा और पूरी भक्ति से पूजा की जाए, तो वे जल्द प्रसन्न होकर दर्शन देते हैं.

अजर-अमर हैं हनुमान जी

कहते हैं कि हनुमान जी अजर-अमर हैं. हनुमान जी के स्मरण से पहले राम जी के नाम का स्मरण करने से बजरंगबली जल्द प्रसन्न होते हैं.

मंगलवार का दिन है खास

मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ, हनुमान बाहुक, हनुमानाष्टक और बजरंग बाण का पाठ किया जाता है.

सबसे शक्तिशाली है

कहते हैं कि हनुमान जी के सभी पाठों में बजरंग बाण का पाठ सबसे शक्तिशाल पाठों में से एक माना गया है.

परेशानी में करें ये काम

अगर आप काफ परेशानी में हैं और बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा है, तो हनुमान जी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करें.

राम जी की दी जाती है सौगंध

इस पाठ को पढ़ते समय एक दोहा आता है, जिसमें हनुमान जी को राम जी की सौगंध दी जाती है.

प्राण संकट में होने पर करें ये पाठ

ऐसे में ये कहा जाता है कि जब प्राण संकट में होते हैं, तो ही बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए.

नियमपूर्वक करें बजरंग बाण का पाठ

बजरंग बाण का पाठ मंगलवार के दिन लाल आसन पर बैठ कर करें. और आखिर में अपने द्वार हुई भूल की क्षमा मांगे.

VIEW ALL

Read Next Story