किस समय पूजा करने से तुरंत प्रसन्‍न होती हैं धन की देवी मां लक्ष्‍मी?

Shraddha Jain
Apr 29, 2024

धन की देवी

मां लक्ष्‍मी धन की देवी हैं. उनकी कृपा हो तो जीवन में कभी धन-धान्‍य की कमी नहीं होती है.

मां लक्ष्‍मी की कृपा

इसलिए मां लक्ष्‍मी की कृपा पाने का प्रयास सभी करते हैं. माता लक्ष्‍मी की पूजा करते हैं, शुक्रवार का व्रत रखते हैं.

लक्ष्‍मी पूजा

धर्म-शास्‍त्रों में मां लक्ष्‍मी की पूजा करने का सबसे शुभ समय बताया गया है.

प्रसन्‍न होंगी लक्ष्‍मी जी

इस समय में पूजा करने से मां लक्ष्‍मी जल्‍दी प्रसन्‍न होती हैं और धन-वर्षा करती हैं.

शाम का समय

लक्ष्‍मी पूजा के लिए शाम का समय सर्वोत्‍तम माना गया है. सूर्यास्‍त के कुछ देर बाद मां लक्ष्‍मी की पूजा करना चाहिए.

तुलसी का पौधा

इस समय मां लक्ष्‍मी की पूजा करने के साथ-साथ तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक भी जरूर जलाएं.

जलाएं घी का दीपक

तुलसी मां लक्ष्‍मी का ही रूप है और शाम को तुलसी के पास दीपक जलाने से मां लक्ष्‍मी जल्‍दी प्रसन्‍न होती हैं.

लक्ष्‍मी जी करेंगी वास

जिस घर में शाम को मां लक्ष्‍मी की पूजा और तुलसी के पास दीपक जलाया जाता है वहां लक्ष्‍मी जी हमेशा वास करती हैं.

धन का लगेगा अंबार

ऐसे घर में देवी लक्ष्‍मी की कृपा से हमेशा धन-धान्‍य भरा रहता है और धन का आवक बढ़ती रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story