Gururwar Ke Upay: किस्मत चमका देंगे हल्दी ये 5 टोटके!
Saumya Tripathi
Aug 14, 2024
हिंदू परंपरा में तो कोई भी पूजा-पाठ शायद ही बिना हल्दी के पूरा होता हो.
वहीं, गुरुवार के दिन हल्दी के विशेष उपाय करने से भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है. साथ ही कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होती है.
हल्दी के ये उपाय ना सिर्फ भाग्य चमकाते हैं बल्कि आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करते हैं. तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में.
रुके हुए काम होंगे पूरे-
गुरुवार के दिन हल्दी के गांठ की माला बनाकर उसे गणपति बप्पा को अर्पित करें. ऐसे करने से रुके हुए काम पूरे होते हैं.
रुका हुए धन के लिए-
गुरुवार के दिन थोड़े से चावलों को हल्दी से रंग लें और इसे लाल कपड़े में बांध कर अपने पर्स में रख लें. ऐसा करने से रुका हुआ धन वापस आता है.
मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न-
हल्दी की गांठ को लाल कपड़े में बांध कर तिजोरी में रखने से लक्ष्मी मां प्रसन्न होती हैं. इससे घर में सुख-समृद्धि में कमी नहीं होती है.
धन संकट के लिए-
आर्थिक समस्या से छुटकारा पाने के लिए गुरुवार को चने की दाल और हल्दी का दान करें.
बाधाएं दूर करने के लिए-
गुरुवार के दिन हल्दी को गांठ की माला का को गंगाजल से शुद्ध करके विष्णु जी के चरण में रख दें. उसके बाद उसे धारण कर लें , ऐसा करने से काम की सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)