पैसों के लेन-देन के लिए सबसे अशुभ है 24 घंटे में ये समय

Shraddha Jain
Dec 14, 2023

वास्‍तु शास्‍त्र

वास्‍तु शास्‍त्र में हर महत्‍वपूर्ण काम करने के लिए सही समय और तरीका भी बताया गया है.

धन का लेन-देन

पैसों का लेन-देन करना भी इसमें शामिल है क्‍योंकि इसका असर आर्थिक स्थिति पर पड़ता है.

होगी हानि

यदि गलत समय पर पैसों का लेन-देन किया जाए तो धन हानि होती है और गरीबी बढ़ती जाती है.

बढ़ेगी गरीबी

खासतौर पर जो जातक ऐसी गलती बार-बार करे तो उसे गरीब होने में देर नहीं लगती है.

शाम का समय

वास्तु के अनुसार शाम के समय रुपए-पैसे का लेन-देन करने से बचें.

मां लक्ष्‍मी

सूर्यास्‍त के बाद धन का लेन-देन करने से मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं.

बढ़ेगा कर्ज

इससे घर में आर्थिक तंगी आती है, व्‍यक्ति कर्ज के बोझ तले दबता जाता है.

सही समय

धन का लेन-देन सुबह सूर्य निकलने के बाद से लेकर सूर्यास्‍त से कुछ देर पहले तक ही करना चाहिए.

धन-दौलत

ऐसा करना शुभ होता है और घर में धन-दौलत बढ़ती ही जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story