बंगला-गाड़ी का सपना जल्द पूरा करेगा मनी प्लांट का ये छोटा-सा उपाय

shilpa jain
Aug 13, 2024

मनी प्लांट

वास्तु शास्त्र में कई ऐसे पौधों का जिक्र किया गया है, जो धन आकर्षित करने का काम करते हैं.

प्लांट को रखने के नियम

वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट के पौधे को अगर सही दिशा और सही जगह पर रखा जाए, तो व्यक्ति को अमीर बनने में जरा भी समय नहीं लगता.

नेगिटिविटी होगी दूर

घर में तुलसी के पौधे को रखना भी शुभ माना जाता है. वहीं, मनी प्लांट का पौधा भी घर में रखना शुभ माना गया है. कहते हैं कि इसे घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

सही दिशा

मनी प्लांट को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है. इसे घर की दक्षिण या फिर दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना गया है.

मनी प्लांट पर बांधे कलावा

मनी प्लांट पर लाल रंग का कलावा बांधना शुभ माना गया है. शुक्रवार के दिन मनी प्लांट की जड़ में कलावा बांधने से धन की प्राप्ति होती है.

मनी प्लांट

शुक्रवार के दिन मनी प्लांट में पानी देते समय उसमें थोड़ा या कच्चा दूध मिलाकर पानी अर्पित करें. इससे पौधा तेजी से ग्रो करने लगेगा.

न रखें इस जगह

वास्तु जानकारों का कहना है कि मनी प्लांट के पौधे को घर के बाहर न रखें. इससे घर पर आने वालों की बुरी नजर लगती है. और पौधा सकारात्मक परिणाम नहीं दे पाता.

कुबेर की दिशा

मनी प्लांट के पौधे को घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना शुभ माना गया है. इस दिशा को बुध और कुबेर देव की दिशा माना गया है. इसलिए इस दिशा में लगाना शुभ माना गया है.

जगह को रखें साफ

मनी प्लांट के पौधे को हमेशा साफ जगह पर ही रखना चाहिए. वहीं, इसके आसपास जूते-चप्पल न उतारें.

जमीन को न छुएं बेल

इस बात का भी ध्यान रखें कि मनी प्लांट की बेल जमीन को नहीं छूनी चाहिए. इससे व्यक्ति को आर्थिक नुकसान होता है.

VIEW ALL

Read Next Story