Dream Astrology: अगर सपने में दिखाई दें ये 10 जानवर तो क्या है मतलब?

Saumya Tripathi
Jul 28, 2024

हाथी-

सपने में हाथी देखने का मतलब है कि आपको जल्दी सफलता मिलने वाली है.

गाय-

सपने में गाय देखना व्यापर में तरक्की की ओर संकेत करता है.

शेर-

स्वप्नशास्त्र के अनुसार, शेर को सपने देखना राजयोग की ओर इशारा करता है.

बंदर-

सपने में बंदर देखने का मतलब है कि आपकी निकट संबंधियों से लड़ाई हो सकती है.

सांप-

सपने में सांप देखने का मतलब है कि जल्द ही आपको करियर में सफलता मिलेगी और धन लाभ भी हो सकता है

कुत्ता-

अगर सपने में कुत्ता नजर आता है तो इसका मतलब है कि आपके रुके हुए काम जल्द ही पूरे होने वाले हैं.

चूहा-

अगर सपने में चूहा नजर आता है तो इसका मतलब है कि जल्द ही आपके पास खूब सारा धन आने वाला है.

उल्लू-

सपने में उल्लू दिखना धन हानि की ओर संकेत करता है.

मछली-

सपने में मछली का दिखाई देना इस बात का संकेत देता है कि जल्द ही आपके घर में मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है.

छिपकली-

सपने में छिपकली का दिखना अचानक धन प्राप्ति की ओर इशारा करता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story