Dreams: बुरा वक्त खत्म होने की निशानी हैं ये सपने
Shraddha Jain
Apr 01, 2024
सपनों का मतलब
हर सपने का कुछ ना कुछ मतलब निकलता है या वो कुछ संकेत देता है. कुछ सपने शुभ फल देते हैं तो कुछ अशुभ फल देते हैं.
शुभ अशुभ सपने
इन शुभ-अशुभ सपनों का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है. स्वप्न शास्त्र में सपनों के फल के बारे में बताया गया है.
खत्म हो जाता है बुरा वक्त
आज हम ऐसे सपनों के बारे में जानते हैं, जो बेहद शुभ माने गए हैं. यूं कह सकते हैं कि इन सपनों का आना जीवन में बुरे वक्त के खत्म होने का इशारा होता है.
सपने में आम देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में आम देखना बहुत शुभ होता है. सपने में पका हुआ आम दिखे तो मान लें कि आपकी सारी समस्याएं खत्म होने वाली हैं.
सपने में कमल का फूल देखना
सपने में कमल का फूल देखना बहुत शुभ संकेत है. कमल का फूल धन की देवी माता लक्ष्मी को बेहद प्रिय है. यह सपना मां लक्ष्मी के आप पर प्रसन्न होने और अपार धन लाभ होने का संकेत है.
सपने में भगवान की मूर्ति देखना
सपने में भगवान के दर्शन होना या भगवान की मूर्ति देखना बहुत अच्छा माना जाता है. यह आप पर देवी-देवताओं की कृपा होने का संकेत है. साथ ही यह बताता है कि आपके जीवन में परेशानियां खत्म होंगी और धन-दौलत, खुशियां आने वाली हैं.
सपने में बांसुरी का स्वर सुनाई देना
सपने में खुद को बांसुरी बजाते देखना या बांसुरी का स्वर सुनाई देना शुभ संकेत है. यह रिश्ते मधुर होने, जीवन में सुख-शांति आने का इशारा है.
सपने में शिवलिंग देखना
सपने में शिवलिंग देखने का मतलब है कि आप किसी काम में सफल होने वाले हैं. आपकी सारी मुश्किलें खत्म होने वाली हैं. सपने में बार-बार शिवलिंग दिखे तो मतलब है कि शिव जी आप पर मेहरबान हैं.