गुरु गोबिंद सिंह जी के 10 अनमोल वचन!

Saumya Tripathi
Jan 05, 2025

ईश्वर ने हमें जन्म दिया है ताकि हम संसार में अच्छे काम करें और बुराई को दूर करें.

मैं उन लोगों को पसंद करता हूं जो सच्चाई के मार्ग पर चलते हैं.

अपनी कमाई का दसवां हिस्सा दान करें. जितना संभव हो सके, जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए.

जगत-जूठ तंबाकू बिखिया दी तियाग –

गुरु गोबिन्द सिंह जी के इस वचन का मतलब है, हमेशा नशे और तंबाकू के सेवन से दूर रहें.

व्यक्ति को अपने काम में खूब मेहनत करनी चाहिए. काम को लेकर कभी भी कोताही नहीं बरतनी चाहिए.

एक सुंदर जीवन के लिए आहार और व्यायाम ही काफी नहीं है, बल्कि गरीब और बेसहारा लोगों की सेवा भी जरूरी है.

बचन करकै पालना –

यदि आपने किसी को कोई वचन दिया है तो हर कीमत पर उस वचन को निभाना चाहिए, वादा कर के उसे तोड़ना नहीं चाहिए.

सबसे महान सुख और स्थायी शांति तब प्राप्त होती है जब कोई अपने भीतर से स्वार्थ को समाप्त कर देता है.

अगर आप केवल भविष्य के बारे में सोचते रहेंगे तो वर्तमान भी खो देंगे.

इंसान से प्रेम करना ही, ईश्वर की सच्ची आस्था और भक्ति है.

VIEW ALL

Read Next Story