गुरुवार को गलती से भी मत करना ये 10 काम, आजीविका और सेहत से धो बैठेंगे हाथ

Devinder Kumar
May 22, 2024

नुकीली चीजें न खरीदें

गुरुवार को ब्लेड, चाकू या कैंची जैसी नुकीली चीज खरीदना अशुभ माना जाता है.

कपड़े धोना वर्जित

इस दिन कपड़े धोना वर्जित माना गया है. साथ ही महिलाओं को बाल भी नहीं धोने चाहिए.

न काटें नाखून

मान्यता है कि गुरुवार को नाखून भी नहीं काटने चाहिए.

केला न खाएं

गुरुवार को केले की पूजा होती है, इसलिए उसे नहीं खाना चाहिए.

पोंछा लगाना अशुभ

इस दिन घर में पोंछा लगाना बाल कटवाना भी शुभ नहीं माना जाता.

खिचड़ी न खाएं

गुरुवार को खिचड़ी नहीं खानी चाहिए. ऐसा करना अशुभ परिणा देता है.

बड़ों न उड़ाएं मजाक

किसी भी दिन अपने माता-पिता, गुरू या धर्म का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए.

पूजा-पाठ का सामान

गुरुवार को पूजा-पाठ से जुड़ा कोई भी सामान नहीं खरीदना चाहिए.

शेविंग न करें

गुरुवार को शेविंग बनाना भी ठीक नहीं माना जाता. इससे संतान सुख में बाधा आती है.

यात्रा से बचें

इस दिन दक्षिण या पूर्व दिशा में यात्रा करना वर्जित है. ऐसा करना दिशाशूल माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story