इन राशियों के लिए बेहद शुभ है हनुमान जयंती, पढ़ें मंगलवार का मेष से मीन राशिफल

Shraddha Jain
Apr 22, 2024

हनुमान जयंती

हनुमान जयंती आज 23 अप्रैल, मंगलवार को है और यह दिन कुछ राशियों के लिए बहुत खास है. आज वज्र योग बन रहा है.

मेष

आज आपको मदद की उम्‍मीद रहेगी लेकिन मिलेगी नहीं. विरोधी भारी पड़ेंगे. सेहत का ध्‍यान रखें.

वृषभ

वर्कप्‍लेस पर चालाक और शातिर लोगों से सावधान रहें. आलस ना करें. कोई नया राज पता चलेगा.

मिथुन

मुश्किल काम आपका वक्‍त खराब करेंगे. आप कंफ्यूज रहेंगे. पार्टनर को अकेला ना छोड़ें.

कर्क

व्‍यापार की मार्केटिंग जरूरी है. निवेश आराम से करें. आपकी पर्सनालिटी में निखार आएगा.

सिंह

अपना मनोबल ऊंचा रखेंगे तो सफल रहेंगे. घर में गेस्‍ट आ सकते हैं. लेन-देन में देरी हो सकती है.

कन्‍या

दिन मुश्किल हो सकता है. काम का बोझ रहेगा. किसी कॉम्‍पटीशन-इंटरव्‍यू में सफलता मिल सकती है.

तुला

सीनियर्स की मदद से काम पूरे होंगे. बेमन से कोई महत्‍वपूर्ण काम ना करें. पारिवारिक मसले हल होंगे.

वृश्चिक

जो आपकी मदद करे उसका अहसान जरूर मानें. नया काम शुरू कर रहे हैं तो पूरी जानकारी इकट्ठा कर लीं.

धनु

शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सम्‍मान मिलेगा. युवाओं को अच्‍छी संगत का लाभ मिलेगा. मैरिड लाइफ की समस्‍या दूर होगी.

मकर

अपनी गलती का ठीकरा दूसरे पर ना फोड़ें. पैसे कमाने के लिए गलत काम ना करें. पूरे समय लव लाइफ में ना उलझे रहें.

कुंभ

थकान से राहत मिलेगी. व्‍यापार के लिए दिन अच्‍छा है. पेंडिंग काम पूरे कर लेंगे. लजीज खाने का आनंद लेंगे.

मीन

अनुशासन में रहें, ताकि आपकी छवि खराब ना हो. व्‍यापार में उतार-चढ़ाव देखने पड़ सकते हैं. सभी से विनम्रता से बात करें.

VIEW ALL

Read Next Story