शुक्रवार को कर लें मनी प्लांट का ये छोटा-सा टोटका, पूरी तरह पलट जाएगी किस्मत

मनी प्लांट

वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट के पौधे का विशेष महत्व बताया गया है. इसे धन आकर्षित करने वाला पौधा भी कहते हैं.

मनी प्लांट नियम

वास्तु जानकारों का कहना है कि मनी प्लांट के पौधे को अगर सही दिशा और सही नियम के साथ लगाया जाए, तो घर में धन की आवक बढ़ती है.

तुलसी जितना शुभ

घर में तुलसी के पौधे की तरह ही मनी प्लांट के पौधे को रखना भी बेहद शुभ माना जाता है. इसे लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.

मनी प्लांट की सही दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना गया है. इसे घर की दक्षिणा या फिर दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना उत्तम माना गया है.

बांधे कलावा

मनी प्लांट में लाल रंग का कलावा बांधना शुभ माना गया है. शुक्रवार के दिन मनी प्लांट की जड़ में कलावा बांधने से धन की प्राप्ति होती है.

मनी प्लांट में दें दूध

शुक्रवार के दिन मनी प्लांट में पानी देते समय उसमें थोड़ा सा कच्चा दूध मिला दें. इससे पौधा तेजी से ग्रो करेगा.

न रखें घर के बाहर

वास्तु जानकारों का कहना है कि मनी प्लांट का पौधा घर के बाहर नहीं रखना चाहिए. इससे इस पर आने-जाने वालों की नजर पड़ती है और पौधा सकारात्मक परिणाम नहीं दे पाता.

कुबेर देव की दिशा

घर की दक्षिण-पूर्व दिशा को बुध और कुबेर देव की दिशा माना जाता है. इस कारण पौधे को दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना गया है.

साफ जगह पर रखें

मनी प्लांट को हमेशा साफ जगह पर ही लगाना चाहिए. पौधे के आस-पास बिल्कुल भी गंदगी न हो और न ही जूते-चप्पल उतारें.

ऐसे लगाएं बेल

मनी प्लांट की बेल कभी भी जमीन को नहीं छूनी चाहिए. अगर बेल नीचे आती है, तो आर्थिक नुकसान होने की संभावना होती है.

न करें लेन-देन

मनी प्लांट का लेन-देन नहीं करना चाहिए. कहते हैं कि ऐसा करने से शुक्र ग्रह नाराज हो जाता है. वहीं, जातक को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story