लड्डू गोपाल के पुराने वस्त्रों को धोकर फिर से इस्तेमाल करना सही या गलती?

shilpa jain
Aug 12, 2024

लड्डू गोपाल

हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को लड्डू गोपाल कहा जाता है.

पूरे भाव से पूजा

लड्डू गोपाल की पूजा और सेवा जो लोग पूरे भक्ति भाव से करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं जल्द पूर्ण होती हैं.

सेवा के हैं नियम

नियमित रूप से लड्डू गोपाल को स्नान कराने से लेकर सुबह उठने, रात में सोने तक के शास्त्रों में कई नियम बताए गए हैं.

रोजाना बदलते हैं कपड़े

नियमित रूप से स्नान कराने के बाद भक्तजन भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल को सुंदर वस्त्र पहनाते हैं.

त्योहारों पर नए कपड़े

लड्डू गोपाल को त्योहारों या किसी विशेष अवसर पर नए और बेहद सुंदर वस्त्र पहनाने की प्रथा है.

पहनाते हैं साफ कपड़े

लड्डू गोपाल को नियमित रूप से स्नान के बाद साफ वस्त्र पहनाएं जाते हैं.

पुराने वस्त्र का क्या करें

मान्यता है कि लड्डू गोपाल के वस्त्रों पर हमेशा ईश्वर का आशीर्वाद जुड़ा होता है.

फटे कपड़े न करें इस्तेमाल

लड्डू के गोपाल के कपड़े कहीं से फट जाने पर उन्हें दोबारा से सिलकर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

खंडित होते हैं वस्त्र

फटे हुए वस्त्रों को ज्योतिष शास्त्र में खंडित माना गया है. इसलिए खंडित वस्त्रों को इस्तेमाल करना मना होता है.

पुराने कपड़ों का क्या करें

लड्डू गोपाल के पुराने वस्त्रों को जमीन में गाढ़ देना चाहिए. इसके अलावा, आप कपड़ों का इस्तेमाल घर या मंदिर सजाने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story