जन्माष्टमी पर ऐसे करें लड्डू गोपाल का श्रृंगार, बरसेगी बेशुमार कृपा

shilpa jain
Aug 24, 2024

लड्डू गोपाल श्रृंगार

घर में अगर आप भी लड्डू गोपाल की सेवा करते हैं, तो जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल का श्रृंगार जरूर करें.

पंचामृत से करें स्नान

जन्माष्टमी की सुबह स्नान करने के बाद लड्डू गोपाल को भी स्नान कराएं. जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को पंचामृत से स्नान करवाएं.

गोपी चंदन का लेप

पंचामृत से स्नान कराने के बाद गोपी चंदन लेकर उनके पूरे शरीर पर लेप लगा लें.

गंगाजल

लेप लगाने के बाद उसे सूखने के लिए रख दें. सूखने के बाद लड्डू गोपाल का गंगाजल से अभिषेक करें.

इत्र लगाएं

इसके बाद लड्डू गोपाल को नए वस्त्र पहनाएं और वस्त्रों पर इत्र लगाएं.

माला पहनाएं

इसके बाद लड्डू गोपाल के गले में वैजयंती माला पहनाएं और आभूषणों से सजाएं. इसके साथ ही उनके हाथ में बांसुरी पहनाएं.

काजल का टीका

जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल का श्रृंगार करने के बाद कान के पीछे काजल का टीका लगाएं, जिससे उन्हें किसी की नजर न लगे.

कब है जन्माष्टमी

भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. बता दें कि इस बार जन्माष्टमी 26 अगस्त को पड़ रही है.

मोरपंख

जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल के मुकूट में मोरपंख लगाएं. बता दें लड्डू गोपाल को मोरपंख बेहद प्रिय है.

VIEW ALL

Read Next Story