कुबेर देव प्रसन्न होकर बरसाएंगे बेशुमार खजाना, घर में लगा लें ये पौधा
shilpa jain
Aug 21, 2024
कुबेर देव प्लांट
वास्तु शास्त्र में कई ऐसे पौधों का जिक्र किया गया है, जिन्हें घर में लगाने पर व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
कुबेर देव का प्रिय पौधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की सही दिशा में सही दिन अगर कुबेर देव का पौधा लगा लिया जाए, तो व्यक्ति के जल्द ही अमीर बनने के योग बनते हैं.
क्रासुला प्लांट
वास्तु शास्त्र में क्रासुला प्लांट को धन कुबेर के नाम से जाना जाता है. इसे घर में लगाना बहुत ही शुभ माना गया है.
शुक्र ग्रह से हैं संबंध
क्रासुला प्लांट का संबंध शुक्र ग्रह से बताया जाता है. भगवान कुबेर को ये पौधा बेहद प्रिय है. इसे घर में रखने से व्यक्ति के अमीर बनने के योग बनते हैं. साथ ही शुक्र ग्रह भी मजबूत होता है.
हल्दी का पौधा
हल्दी का पौधा भी कुबेर देव को बेहद पसंद है. इसे लगाने से कुबेर देव का आशीर्वाद मिलता है और आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं.
गेंदे का पौधा
गेंदे का पौधा भी धन आकर्षित करता है. इसे घर में लगाने से धन और आय दोनों में वृद्धि होती है. साथ ही, घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.
शमी का पौधा
घर में शमी का पौधा लगाने से भगवान शिव और शनि देव की कृपा तो प्राप्त होती ही है. कुबेर देव भी प्रसन्न होते हैं. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और अमीर बनने के योग बनते हैं.
सही दिन लगाएं
वास्तु जानकारों के अनुसार अगर इन पौधों को सही दिन और सही दिशा में लगाया जाए, तो व्यक्ति को जल्द ही शुभ फलों की प्राप्ति होती है.