फेंगशुई की ये 3 चीजें चुंबक की तरह खींच लाती हैं पैसा, बनी रहती है पैसों की आवक

फेंगशुई

वास्तु शास्त्र की तरह चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई भी घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने का काम करता है.

फेंगशुई चीजें

वास्तु शास्त्र में कई ऐसी चमत्कारी चीजों के बारे में बताया गया है, जिन्हें घर में सही दिशा में रखने से पैसों की आवक बढ़ती है.

पैसों की तंगी के लिए

अगर आप आर्थिक परेशानी से गुजर रहे हैं, तो फेंगशुई से जुड़ी कुछ चीजों को घर में रखकर संकट को खत्म किया जा सकता है.

परिवार में आएगी खुशहाली

इन चीजों को घर में रखने से व्यक्ति के परिवार में खुशहाली आती है और घर-परिवार के लोगों के तरक्की के रास्ते खुलते हैं.

लॉफिंग बुद्धा

घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा चाहते हैं तो फेंगशुई के अनुसार घर में लॉफिंग बुद्धा रखा जा सकता है.

नहीं आएगा आर्थिक संकट

फेंगशुई के अनुसार घर में लॉफिंग बुद्धा रखना बहुत शुभ माना गया है. कहते हैं कि जिन घरों में लॉफिंग बुद्धा रखा जाता है, वहां कभी आर्थिक संकट नहीं आता.

बैम्बू प्लांट

धन से जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए घर में बांस का लकी पौधा भी रखा जा सकता है. इसे घर में रखने से धन-समृद्धि आकर्षित होती है और खूब पैसा आता है.

फेंगशुई मेंढक

अगर लंबे समय से घर में आर्थिक समस्या बनी हुई है, तो घर में फेंगशुई मेंढक भी रखा जा सकता है. इसे घर की लिविंग रूप में रखना चाहिए.

सौभाग्य में होगी वृद्धि

घर की पूर्व दिशा में फेंगशुई मेंढक रखने से व्यक्ति को कभी भी धन की कमी नहीं होती. सौभाग्य में वृद्धि होती है और करियर में खूब तरक्की मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story