मनी प्लांट के पौधे में ये एक चीज रखने से लग जाएगा नोटों का ढेर
shilpa jain
Jun 25, 2024
पैसों की तंगी
वास्तु शास्त्र में कई ऐसे पौधों का जिक्र किया गया है, जो व्यक्ति की आर्थिक तंगी को दूर करने में मददगार साबित होते हैं.
धन लाभ का पौधा
इन्हीं पौधों में से एक है मनी प्लांट का पौधा. इसे धन लाभ वाला पौधा भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि जिन घरों में ये पौधा होता है, वहां कभी भी धन की कमी नहीं होती.
सही रख-रखाव है जरूरी
ऐसी मान्यता है कि अगर मनी प्लांट के पौधे का सही से रख-रखाव न किया जाए, तो ये धन हानि का कारण बनता है.
घर में बरकत आती है
वास्तु जानकारों का कहना है कि मनी प्लांट के पौधे को अगर घर में लगाया जाए, तो इससे घर में बरकत आती है. और आर्थिक तंगी दूर होती है.
धन आगमन का उपाय
घर में मनी प्लांट का पौधा लगा रहे हैं, तो लगाने से पहले गमले की मिट्टी में लाल रंग का कलावा रख दें. इससे धन आगमन का रास्ता खुलता है.
कच्चा दूध
शुक्रवार के दिन मनी प्लांट के गमले में कच्चा दूध मिलाकर जल अर्पित करें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
प्लास्टिक में न लगाएं
इस बात का ध्यान रखें कि मनी प्लांट के पौधे को कभी भी प्लास्टिक की बोतल या फिर टीन के डिब्बे में न लगाएं.
जमीन पर न हो स्पर्श
इस बात का भी ध्यान रखें कि मनी प्लांट का पौधा सूखने न पाए. साथ ही, इसके पत्ते जमीन को स्पर्श न करें.
होगा धन लाभ
अगर आप मनी प्लांट के पौधे को लगाते समय इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आपको विशेष रूप से धन लाभ होगा.