किचन में कभी खत्‍म ना होने दें ये 4 चीजें, करोड़पति भी हो जाते हैं कंगाल

Shraddha Jain
Apr 25, 2024

रसोईघर

वास्‍तु शास्‍त्र में किचन को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. किचन के वास्‍तु का असर परिवार की सेहत, आर्थिक स्थिति, समृद्धि आदि पर पड़ता है.

किचन वास्‍तु

किचन में वास्‍तु दोष हो तो करोड़पति परिवार को भी कंगाल होने में देर नहीं लगती है.

मां लक्ष्‍मी

साथ ही रसोई घर या किचन में की गईं कुछ गलतियां मां लक्ष्‍मी को नाराज कर देती हैं और घर से बरकत चली जाती है.

आर्थिक तंगी

किचन में इन महत्‍वपूर्ण चीजों का खत्‍म होना बड़ा वास्‍तु दोष पैदा करता है. जो घर की समृद्धि, सम्‍मान खत्‍म कर देता है. लिहाजा ये चीजें खत्‍म होने से पहले ही ले आएं.

आटा

किचन में कभी आटा खत्‍म ना होने दें. इससे मां लक्ष्‍मी नाराज होकर चली जाती हैं. घर की धन-दौलत और सम्‍मान घटता जाता है.

चावल

चावल का खत्‍म होना कुंडली में शुक्र और चंद्रमा को कमजोर करता है. ऐसे परिवार को गरीबी घेर लेती है. पति-पत्‍नी के बीच कलह बढ़ती है.

हल्‍दी

किचन में हल्‍दी का खत्‍म होना सौभाग्‍य को भी दुर्भाग्‍य में बदल देता है. घर की लोगों की तरक्‍की रुक जाती है. गरीबी आती है. शुभ कामों में बाधा आती है.

तेल और नमक

तेल और नमक का संबंध शनि देव से है. किचन में तेल और नमक खत्‍म हो जाए तो शनि देव नाराज हो जाते हैं. साथ ही जीवन को कष्‍टों से भर देते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story