होंठ के पास मौजूद तिल खोल देगा आपके जिंदगी के गहरे राज, जानें कौन-सी पर्सनेलिटी के इंसान हैं आप
Zee News Desk
Jan 02, 2025
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार शरीर पर मौजूद तिल से व्यकित के भविष्य और स्वाभाव का पता लगाया जा सकता है.
आज हम उन लोगों की पर्सनेलिटी से जुड़ी कुछ अहम बाते बताएंगे, जिनके होंठ के आस-पस तिल मौजूद होता है.
होंठ के ऊपर तिल
जिन लोगों के ऊपरी होंठ पर तिल होता है, उनकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होती है. ये लोग अच्छे लीडर भी हो सकते हैं.
होंठ के नीचे तिल
जिन लोगों के निचले होंठ पर तिल होता है, वो खाने-पीने के शौकीन होते हैं. ये लोग अपने क्षेत्र में सफलता पाते हैं.
ऊपरी होंठ के दाईं ओर तिल
जिन लोगों के ऊपरी होंठ के दाईं ओर तिल होता है, वो अपने जीवनसाथी से बहुत प्रेम करते हैं. ये लोग अपने जीवनसाथी की राय को महत्व देते हैं.
ऊपरी होंठ के बाईं ओर तिल
जिन लोगों के ऊपरी होंठ के बाईं ओर तिल होता है, उनका स्वभाव दिलचस्प होता है. ये लोग सामने वाले को आसानी से प्रभावित कर लेते हैं.
निचले होंठ के बीचों-बीच तिल
जिन लोगों के निचले होंठ के बीचों-बीच तिल होता है, वे इमोशनल होते हैं. इन्हें गुस्सा जल्दी आता है और ये आसानी से रो भी देते हैं.
Disclaimer
यह खबर सामुद्रिक शास्त्र और सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.