भाग्यशाली होने की निशानी हैं शरीर के ये तिल, अचानक बनाते हैं अमीर
Shraddha Jain
Apr 05, 2024
शरीर पर तिल
शरीर पर तिल होने के खास मतलब होते हैं. समुद्र शास्त्र में शरीर के तिल और उनके शुभ-अशुभ प्रभाव के बारे में बताया गया है.
शुभ होते हैं शरीर के ये तिल
शरीर के कुछ हिस्सों पर तिल का होना बेहद शुभ होता है. ये तिल व्यक्ति के भाग्यशाली होने के संकेत देते हैं. इन जगहों पर तिल हो तो व्यक्ति अपने जीवन में खूब धन-ऐश्वर्य पाता है.
नाक पर तिल
जिस इंसान की नाक पर तिल हो वह बहुत लकी होता है. उसे कम मेहनत में भी बड़ी सफलता मिल जाती है. साथ ही वह लोकप्रियता पाता है.
होंठ के पास तिल
होंठ के पास और होंठ पर तिल होना भी शुभ होता है. ऐसे लोग अपनी बातों से ही लोगों का दिल जीत लेते हैं. इन लोगों को बहुत प्यार करने वाला लाइफ पार्टनर मिलता है.
हथेली में तिल
पुरुष की दाहिने हथेली में तिल होना उसे अमीर और भाग्यशाली बनाता है. वहीं महिला की बायीं हथेली में तिल होना उसे भाग्यवान बनाता है.
नाभि पर तिल
आमतौपर नाभि पर तिल बहुत कम लोगों का ही होता है. लेकिन जिसकी नाभि या उसके पास तिल हो उसे अपार धन-वैभव मिलता है.
सीने पर तिल
सीने पर बीचोंबीच तिल होना भी बहुत शुभ होता है. ऐसे जातकों का जीवन संपन्नता और सुखों में बीतता है.
दोनों भौहों के बीच तिल
दोनों भौहों के बीच तिल होने का मतलब है कि ऐसे व्यक्ति को हर कदम पर किस्मत का साथ मिलता है. वे जिस भी क्षेत्र में जाएं खूब सफलता पाते हैं.