Maa Lakshmi: कंगाल बना देंगी मां लक्ष्मी की मूर्ति के साथ की गईं ये गलतियां

shilpa jain
Jun 19, 2024

वास्तु टिप्स

वास्तु शास्त्र में दिशा और जगह का विशेष महत्व बताया गया है. किसी भी चीज के सकारात्मक फल पाने के लिए उसे सही जगह और दिशा में रखना बेहद जरूरी है.

मां लक्ष्मी

वास्तु शास्त्र में मां लक्ष्मी की मूर्ति के साथ भूलकर भी ये 5 गलतियां न करें. आपकी जरा सी गलती आप पर भारी पड़ सकती है.

न करें ऐसा

वास्तु अनुसार घर में मां लक्ष्मी की एक से ज्यादा मूर्ति भूलकर भी न रखें. अगर आप ऐसा करते हैं, तो इससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

ऐसे रखें मूर्ति

अगर मां लक्ष्मी की मूर्ति भगवान गणेश जी के साथ रख रहे हैं, तो उसे दायी तरफ रखें. वहीं, कुबेर देव की मूर्ति रख रहे हैं, तो उन्हें बायीं ओर रखना चाहिए.

घर में मंदिर में रखें

मां लक्ष्मी की मूर्ति हमेशा घर के मंदिर में ही रखनी चाहिए. इसके साथ ही ध्यान रखें कि माता की मूर्ति कभी भी जमीन पर नहीं रखनी चाहिए.

चौकी पर रखें

अगर मंदिर नहीं है, तो धन की देवी की प्रतिमा को टेबल या किसी चौकी पर स्थापित करें. साथ ही, साफ-सफाई का ध्यान रखें.

इस दिशा में रखें

घर के ईशान यानी उत्तर-पूर्व दिशा में मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें. इससे सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है.

कमल पर विराजित हों

ऐसी मान्यता है कि मं लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति घर में विराजित करनी चाहिए, जिसमें वे कमल के फूल पर विराजित हों.

खंडित न हो मूर्ति

मां लक्ष्मी की खड़ी अवस्था में मूर्ति को घर में कभी भी विराजित नहीं करनी चाहिए. मूर्ति कहीं से जली या खंडित नहीं होनी चाहिए.

आर्थिक तंगी घेर लेगा

अगर आप इन गलतियों को नजरअंदाज करते हैं, तो ये चीजें आपको कंगाल बना सकती हैं. व्यक्ति को आर्थिक समस्याएं घेर लेंगी.

VIEW ALL

Read Next Story