मां लक्ष्मी ऐसे लोगों के घर कभी नहीं करती आगमन, जहां पसरी रहती हैं ये 10 कमियां

Devinder Kumar
Sep 01, 2024

गंदगी और अव्यवस्था

मां लक्ष्मी को साफ़-सुथरे और सुव्यवस्थित स्थानों पर रहना पसंद है. वे ऐसे घरों में नहीं जाती हैं, जहां गंदगी पसरी होती है.

देर तक सोना

मां लक्ष्मी को सुबह देर तक सोना पसंद नहीं है. यह आलस्य की निशानी होता है. ऐसे लोगों पर मां की कृपा नहीं बरसती.

धर्म का आचरण न करना

जो लोग धर्म का आचरण नहीं करते. हमेशा झूठ-फरेब में पड़े रहते हैं. ऐसे लोगों के घर पर मां लक्ष्मी नहीं रुकतीं.

झूठ बोलना

मां लक्ष्मी सत्य और न्याय की देवी हैं. झूठ बोलने वाले लोगों को वे कभी पसंद नहीं करती. ऐसे लोग हमेशा दुख भोगते हैं.

शाम के समय दीपक न जलाना

जिन घरों में शाम के समय दीपक नहीं जलाया जाता, वहां मां लक्ष्मी नहीं आतीं. ऐसे लोग निर्धनता के शिकार रहते हैं.

दूसरों का अपमान

मां लक्ष्मी को महिलाओं समेत किसी का भी अपमान पसंद नहीं करतीं. ऐसे लोगों पर उनका क्रोध बरसता है.

रात में जूठे बर्तन रखना

रात में जूठे बर्तन रखकर सो जाने वाले लोगों के घर पर मां लक्ष्मी कभी आगमन नहीं करतीं. इससे उस परिवार पर संकट रहता है.

सफ़ेद फूल चढ़ाना

शास्त्रों के मुताबिक, मां लक्ष्मी को मोगरा, चंपा, रातरानी जैसे सफ़ेद फूल नहीं चढ़ाने चाहिए. ऐसे पुष्प चढ़ाने पर वे क्रोधित हो जाती हैं.

अहंकार

मां लक्ष्मी को अहंकारी लोग पसंद नहीं हैं. ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी का छत्तीस का आंकड़ा रहता है. लिहाजा घमंड त्याग दें.

पितरों का तर्पण न करना

अपने पितरों का तर्पण करना सनातन धर्म में अनिवार्य माना गया है. जो लोग ऐसा नहीं करते, उनके घर पर मां लक्ष्मी नहीं रुकतीं.

VIEW ALL

Read Next Story