वे 7 वास्तु उपाय, जिन्हें करने से खिंची चली आती हैं मां लक्ष्मी; नहीं होता कोई खर्च

Devinder Kumar
Jan 08, 2025

गवान विष्णु की अर्धांगिनी

सनातन धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है. वे भगवान विष्णु की अर्धांगिनी हैं.

स्वभाव चंचल

कहते हैं कि मां लक्ष्मी का स्वभाव चंचल है. वे एक जगह ज्यादा दिनों तक वास नहीं करती हैं.

7 उपाय

ज्योतिष शास्त्र में 7 ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से मां लक्ष्मी खिंची चली आती हैं.

तुलसी का पौधा

घर के मुख्य द्वार के पास तुलसी का पौधा रखें और रोजाना उसकी पूजा करें.

दीपक जलाएं

घर के मेन गेट पर शाम के समय प्रतिदिन दीपक जलाना चाहिए.

ईशान कोण

घर के ईशान कोण को हमेशा साफ़-सुथरा रखना चाहिए.

चांदी की बांसुरी

घर के मंदिर में चांदी की बांसुरी रखनें. ऐसा करना शुभ माना जाता है.

स्फटिक का शिवलिंग

घर में स्फटिक का शिवलिंग रखना चाहिए. इससे सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है.

एकाक्षी नारियल

घर के मंदिर में एकाक्षी नारियल की स्थापना करके उसकी पूजा करें. इसे श्रीफल भी कहा जाता है.

उत्तर दिशा

घर की उत्तर दिशा को साफ़-सुथरा रखनें. इस दिशा को भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी की दिशा माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story