ढेरों परेशानियों को दूर करने की ताकत रखता है रुद्राक्ष, महाशिवरात्रि पर करें धारण

Shraddha Jain
Feb 25, 2024

परेशानियों से निजात

रुद्राक्ष को बेहद ताकतवर माना गया है. यह कई परेशानियों से निजात दिला सकता है.

महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि का दिन विधि-विधान से रुद्राक्ष धारण करने के लिए सर्वोत्‍तम है.

रुद्राक्ष

रुद्राक्ष भगवान शिव का अंश होता है और इसे गले या कलाई में धारण करने से शिव-पार्वती की अपार कृपा बनी रहती है.

धारण करने के नियम

रुद्राक्ष को धारण करने से पहले उसे दूध अथवा सरसों के तेल में अच्छी तरह साफ करें. फिर गंगाजल से पवित्र करें.

अमोघ मंत्र

रुद्राक्ष धारण करते समय भगवान शिव के अमोघ मंत्र का जाप करें.

ना करें ये गलती

ध्‍यान रहे कि रुद्राक्ष धारण करने के बाद गलती से भी मांस मदिरा का सेवन नहीं करें.

सूतक

घर में सूतक होने पर रुद्राक्ष उतारकर रख दें, बाद में उसे पवित्र करके ही धारण करें.

श्‍मशान घाट

कभी भी रुद्राक्ष पहनकर श्‍मशान घाट ना जाएं. इससे रुद्राक्ष अपवित्र हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story