मकर संक्रांति के दिन जल में काले तिल मिलाकर स्नान करने से शनि देव बेहद प्रसन्न होते हैं. इससे 7 अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य फल मिलता है.
shilpa jain
Jan 04, 2024
हवन से होगा लाभ
मकर संक्रांति पर आम की लकड़ी से हवन करें. 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करते हुए आहुति दें. इससे खुशहाली आएगी. बीमारियां खत्म होगी.
सूर्य को दें अर्घ्य
मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव को जल में लाल चंदन, लाल फूल, काला तिल, गुड़ मिलाकर अर्घ्य देने से मान-सम्मान में वृद्धि होती है.
सुहाग की सामग्री का दान
इस दिन सुहागिन महिलाएं एक-दूसरे को हल्दी-कुमकुम लगा कर सुहाग सामग्री बांटती हैं. इससे पति की आयु लंबी होती है. सौभाग्य में वृद्धि होती है.
इन चीजों का करें दान
इस दिन तिल, कंबल, लाल कपड़ा, लाल मिठाई, मूंगफली, चावल, मूंग की दाल की खिचड़ी, गुड़ और काली उड़द की दाल का दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
पशु-पक्षियों की करें सेवा
शास्त्रों के अनुसार इस दिन गाय को हरा चारा, चीटियों को शक्कर मिला आटा, मछलियों को आटे की गोलियां खिलाना शुभ माना गया है. इससे धन आगमन के रास्ते खुलते हैं.
काला तिल के उपाय
मकर संक्रांति के दिन एख मुट्ठी काले तिल परिवार के सिर से 7 बार वार कर उत्तर दिशा में फेंकने से रोग दूर होते हैं. कर्ज से छुटकारा मिलता है.
पितरों को प्रसन्न करने के लिए
इस दिन पितरों का तर्पण, श्राद्ध कर्म करने से सालभर पितर प्रसन्न रहते हैं. परिवार मे वंश वृद्धि होती है. और वैवाहिक जीवन सुखमय होता है.
घी का करें सेवन
मकर संक्रांति पर घी का सेवन और दान व्यक्ति को यश और भौतिक सुख-सुविधा प्रदान करता है.
घर लाएं ये चीजें
इस दिन तुलसी, तांबा, सुहाग सामग्री, तिल, झाड़ू खरीदना भी शुभ माना गया है. इससे तरक्की मिलती है और व्यापार में विस्तार होता है.