माला का जाप करते समय किन नियमों का पालन करना चाहिए? क्या जानते हैं आप

user Devinder Kumar
user Dec 17, 2024

माला जपना बहुत शुभ

सनातन धर्म में प्रभु की आराधना में माला जपना बहुत शुभ माना जाता है. कहते हैं कि ऐसा करने से भगवान की कृपा बरसती है.

उचित तरीका जरूरी

धार्मिक विद्वानों के अनुसार, भगवान की भक्ति के लिए केवल माला जपना ही काफी नहीं है बल्कि उसका उचित तरीका भी पता होना चाहिए.

अनर्थ होने की आशंका

कहते हैं कि ऐसा न करने पर अर्थ के बजाय अनर्थ होने की आशंका बनी रहती है, जिससे जातक को नुकसान हो सकता है.

मनकों की संख्या का ध्यान

सबसे पहले तो माला का चयन करते समय इस बात का ध्यान रखें, कि उसमें मनकों की संख्या कम से कम 27 और अधिक से अधिक 108 तक हो.

एक गांठ जरूरी

माला के हर मनके के बीच में एक गांठ जरूर होनी चाहिए. साथ ही मंत्र का जाप करते समय माला किसी भी वस्त्र से ढकी होनी चाहिए.

प्रार्थना से शुरुआत

किसी भी मंत्र का जाप शुरू करने से पहले हाथ में माला को लेकर प्रार्थना करनी चाहिए कि किया गया मंत्र का जाप सफल हो जाए.

धारण न करें

जिस माला से आप मंत्र का जाप करते हैं, उसे गले या हाथ में धारण नहीं करना चाहिए. आप चाहें तो दूसरी माला पहन सकते हैं.

मंदिर में रख दें

मंत्र का जाप करने के बाद उस माला को श्रद्धा भाव से मंदिर में रख देना चाहिए. उसे इधर-उधर रखना अपमान माना जाता है.

दूसरों से न लें माला

मंत्र का जाप करने के लिए हमेशा अपनी ही माला का प्रयोग करना चाहिए. किसी ओर की माला नहीं लेनी चाहिए.

अपनी माला न दें

अगर कोई अन्य माला का जाप करना चाहता है तो उसे अपनी माला देने से भी बचना चाहिए. ये दोनों ही तरीके गलत हैं.

VIEW ALL

Read Next Story