क्या आप भी जा रहे हैं, महाकुंभ तो इन 6 खास जगहों के दर्शन से बनाएं अपनी यात्रा को और भी खूबसूरत

Zee News Desk
Jan 07, 2025

कुंभ' स्नान और मेला 13 जनवरी से शुरू हो जाएगा. इस बार के 'महाकुंभ' का मुहूर्त 144 साल बाद आया हैं. ऐसे में इस कुंभ मेले में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु शामिल होने वाले हैं.

प्रयागराज सिर्फ संगम नगरी और कुंभ मेले तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इस शहर में कई ऐसी ऐतिहासिक जगहें हैं जहां पर आप पवित्र स्नान करने के बाद घूम सकते हैं.

इलाहाबाद किला

1583 में मुगल बादशाह अकबर द्वारा बनवाया यह किला आप घूम सकते हैं. आपको यहां पर अक्षयवट पेड़, अशोक स्तंभ, भूमिगत मंदिर देखने को मिलेंगे.

आनंद भवन

यह नेहरू परिवार का निवास स्थान हुआ करता था. इसका निर्माण 1930 में मोतीलाल नेहरु ने कराया था.

खुसरो बाग

मुगल शासन के समय का यह बागीचा भी प्रयागराज में सबसे बड़ा आकर्षण केंद्र है.

भारद्वाज आश्रम

आपको बता दें कि इस आश्रम में वनवास के दौरान मर्यादा पुरुषोत्तम राम, देवी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ यहां पर ठहरे थे. यहां भरत और सीता कुंड भी आपको देखने को मिलेगा.

त्रिवेणी संगम

आपको महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम को तो जरूर देखना चाहिए. ये वो जगह है जहां पर गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का संगम होता है.

विक्टोरिया मेमोरियल

इटली के संगमरमर पत्थरों से बना एक स्ट्रक्चर है जो लोगों को बहुत पसंद आता है.

VIEW ALL

Read Next Story