नीम करौली बाबा के वे 7 उपदेश, जो भविष्य की घटनाओं का पहले ही कर देते इशारा

Devinder Kumar
Dec 18, 2024

नीम करौली बाबा

नीम करौली बाबा को 20वीं सदी के महान संतों में से एक माना जाता है. कई लोग उन्हें हनुमान का अवतार भी कहते हैं.

कैंचीधाम

उत्तराखंड के कैंचीधाम में उनका बनाया हुआ बड़ा आश्रम है. जहां हर साल लाखों अनुयायी जाते हैं.

सत्संगों में उपदेश

वे अक्सर अपने सत्संगों में उपदेश देते थे कि ईश्वर जिस पर कृपा करने वाले होते हैं. उन्हें पहले ही संकेत दे देते हैं.

भविष्य का अंदाजा

आज हम आपको उन्हीं संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर आप भी भविष्य का अंदाजा लगा सकते हैं.

पितर दर्शन

अगर आपके सपने में पितर दर्शन देते हैं तो समझ लें कि जल्द ही आपके जीवन में कोई शुभ कार्य होने वाला है.

साधु-संत

सपने में साधु-संतों का नजर आना इस बात का संकेत होता है कि आपकी बड़ी समस्या का अंत होने वाला है.

अंतर्मन

यदि आपका अंतर्मन बार-बार किसी काम को करने का सुझाव देने लगे तो समझ लें कि ऐसा ईश्वर चाहते हैं.

गौरैया या चिड़िया

अगर आपके सपने में गौरैया या चिड़िया घोंसला बनाती हुई दिखती है तो इसका अर्थ होता कि आपका घर बनने वाला है.

बंदर के दर्शन

मंगलवार के दिन आपको अगर बंदर के दर्शन के हो जाएं तो समझ लें कि बजरंग बली की आप पर कृपा होने वाली है.

गाय

कोई गाय सुबह-सुबह आपके घर पर रोटी मांगने पहुंच तो यह मां लक्ष्मी के आपके घर पर दस्तक देने का प्रतीक होता है. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story