ट्रेन वाले चमत्कार के बाद ही इनका नाम बाबा नीम करोली पड़ा

shilpa jain
Dec 23, 2023

ये था असली नाम

कहते हैं कि नीम करोली बाबा का आसली नाम लक्ष्मीनारायण शर्मा था. इनका जन्म अकबरपुर गांव में 1900 के करीब हुआ था.

हनुमान जी का है अवतार

बाबा नम करोली को हनुमान जी का अवतार माना जाता है. बाबा का आश्रम कैंची धाम और नीम करोली दोनों ही खूब प्रसिद्ध हैं.

कब त्यागा था शरीर

बता दें कि बाबा नीम करोली ने 1972 के आसपास शरीर का त्याग कर दिया था. लेकिन इसके बाद भी इनके चमत्कार लोगों की जुंबा पर देखने को मिल रहे हैं.

ट्रेन में हुआ था चमत्कार

एक बार बाबा फर्स्ट क्लास कंपार्टमेंट में सफर कर रहे थे. उनके पास टिकट नहीं था.

टिकट न होने पर हुआ ऐसा

उनके पास टिकट न होने के कारण टिकट चेकर ने उन्हें नीब करोली स्टेशन पर उतार दिया.

बाबा ने किया ऐसा

उस समय बाबा स्टेशन पर ही अपना चिपटा गाड़कर बैठ कर. ट्रेन को चलने के लिए हरी झंडी दिखाई गई, लेकिन ट्रेन एक इंच भी अपनी जगह से नहीं हिली.

बाबा से मांगी माफी

जब लाख कोशिशों के बाद भी ट्रेन नहीं हिली, तो लोकल मजिस्ट्रेट ने अधिकारियों से माफी मांगने की बात कही.

ट्रेन के लोगों ने किया ऐसा

ट्रेन में सवार लोगों ने भी अधिकारियों की बात से हामी भरी और उन्हें सम्मान पूर्वक ट्रेन में बैठाया.

तुंरत चल पड़ी ट्रेन

बाबा के ट्रेन में बैठते ही ट्रेन चल पड़ी. तभी से बाबा का नाम नीम करोली बाबा पड़ गया.

VIEW ALL

Read Next Story