बेलपत्र ही नहीं भोलेनाथ को प्रिय ये 7 पत्ते, सावन में करें अर्पित

shilpa jain
Jul 18, 2024

सावन 2024

भोलेनाथ का प्रिय महीना सावन 22 जुलाई सोमवार से शुरू होने जा रहा है.

शिव पूजा

इस माह में भगवान शिव की पूजा और अभिषेक करने मात्र से ही भक्तों की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और मनोकामना पूर्ण होती है.

प्रिय चीजें

सावन के महीने में शिवलिंग पर भगवान शिव की प्रिय चीजें अर्पित करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

आंकड़े के पत्ते

भगवान शिव को आंकड़े के फूल के साथ इसके पत्ते भी अर्पित किए जाते हैं. पूजा के दौरान 7, 9, 11 और 21 के क्रम में ये पत्ते चढ़ाएं.

पीपल के पत्ते

भगवान शिव को पूजा के दौरान बेलपत्र के पत्तों के अलावा पीपल के पत्ते भी अर्पित किए जा सकते हैं.

शमी

शिव महापुराण में शमी के पेड़ का जिक्र मिलता है. सावन के महीने में शमी के पत्ते शिवलिंग पर अर्पित कर सकते हैं.

धतूरा

सावन में भगवान शिव को धतूरे के फल के साथ इसके पत्ते भी अर्पित किए जा सकते हैं. धतूरे के पत्ते भगवान शिव को प्रिय है.

भांग

भगवान शिव को पूजा के दौरान भांग अर्पित की जाती है और शिवलिंग पर भांग के पत्ते भी अर्पित कर सकते है.

बांस

शास्त्रें में भोलेनाथ को बांस के पत्ते चढ़ाना भी शुभ माना गया है. इससे साधक को संतान प्राप्ति होती है.

VIEW ALL

Read Next Story