Numerology: कम उम्र में ही अमीर बन जाते हैं इन तारीखों में जन्‍मे लोग

Shraddha Jain
Mar 28, 2024

अमीरी

कुछ लोग अपनी मेहनत, प्रतिभा और अच्‍छी किस्‍मत की दम पर कम उम्र में ही सफल और अमीर बन जाते हैं. वे अकूत संपत्ति के मालिक बनते हैं और खूब शोहरत कमाते हैं.

मूलांक 6

अंक शास्‍त्र के अनुसार मूलांक 6 के जातक ऐसे ही किस्‍मत वाले होते हैं. उन पर अंक 6 के स्‍वामी शुक्र ग्रह और मां लक्ष्‍मी की विशेष कृपा रहती है.

जन्‍म तारीख

जिन लोगों का जन्म महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 6 होता है. अंक ज्‍योतिष के अनुसार ये लोग कम उम्र में ही अमीर बन जाते हैं.

लग्‍जरी लाइफ

ये लोग लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन होते हैं. इन्‍हें महंगी और खूबसूरत चीजें आकर्षित करती हैं. वे हमेशा महंगे शौक पालते हैं.

आकर्षक पर्सनालिटी

इन लोगों का व्यक्तित्व प्रभावशाली होता है. वे सुंदर और आकर्षक होते हैं. इसके चलते लोग आसानी से इनकी ओर आकर्षित हो जाते हैं.

लोकप्रियता

इन लोगों को अपने जीवन में धन-वैभव के साथ ऐश्‍वर्य भी खूब मिलता है. वे अपने काम के चलते शोहरत की बुलंदियां छूते हैं. आमतौर पर ग्‍लैमर के क्षेत्र में खूब नाम कमाते हैं.

छू नहीं पाती उम्र

मूलांक 6 के लोगों पर बुढ़ापा देरी से आता है. बल्कि यूं कहें कि बढ़ती उम्र के साथ वे ज्‍यादा आकर्षक होते जाते हैं. साथ ही ये लोग मन से हमेशा जवान रहते हैं.

कला प्रेमी

ये लोग कला के जानकर और कला प्रेमी होते हैं. वे खुद भी काफी रचनात्‍मक होते हैं. इन लोगों को घूमना-फिरना भी बहुत पसंद होता है.

VIEW ALL

Read Next Story