Numerology: 35 की उम्र के बाद अचानक अमीर बनते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग
Shraddha Jain
Mar 31, 2024
अंक शास्त्र
अंक शास्त्र में मूलांक के आधार पर पर्सनालिटी, भविष्य बताया जाता है. यहां मूलांक से मतलब है व्यक्ति की जन्म तारीख का जोड़.
मूलांक 8
न्यूमेरोलॉजी के अनुसार मूलांक 8 के जातक बेहद मेहनती, ईमानदार और लगनशील होते हैं. वे अपने जीवन में सफलता जरूर पाते हैं.
शनि का प्रभाव
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 8 होता है. मूलांक 8 के स्वामी शनि ग्रह हैं और इन लोगों पर शनि का प्रभाव नजर आता है.
मददगार और इंसाफ पसंद
शनि के प्रभाव के कारण ये जातक न्यायपूर्ण व्यवहार करने वाले और दूसरों की मदद करने वाले होते हैं. साथ ही वे ना तो खुद के साथ अन्याय सहते हैं और ना दूसरों के साथ गलत करते हैं.
संघर्ष भरा जीवन
आमतौर पर इन जातकों को अपने शुरुआती जीवन में संघर्ष करना पड़ता है. लेकिन उनके जीवन का दूसरा पड़ाव शानदार होता है.
सफल और अमीर
ये जातक कड़ी मेहनत की दम पर सब कुछ हासिल करते हैं. गरीब परिवार में पैदा होकर भी अमीर और सफल जरूर बनते हैं.
35 की उम्र के बाद
ये लोग आमतौर पर 35 साल की उम्र के बाद सफल होते हैं. वे ऊंचा पद, पैसा और प्रभाव पाते हैं. कह सकते हैं कि उनका जीवन बदल जाता है.
गंभीर और शांत
मूलांक 8 के जातक शांत और गंभीर स्वभाव वाले होते हैं. वे बोलते कम हैं और आप ज्यादा करते हैं. दुनिया अचानक उनकी उपलब्धि देखकर हैरान रह जाती है.
विश्वसनीय दोस्त
मूलांक 8 के जातक हर किसी को अपना दोस्त नहीं बनाते हैं. लेकिन जिसे दोस्त बना लें, उसका साथ कभी नहीं छोड़ते हैं.