जीवन भर रहता है शनि का 'साया', फिर भी खूब तरक्की करते इस मूलांक वाले लोग

user Devinder Kumar
user Jan 28, 2025

मूलांक 8

जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 8 होता है.

शनि देव

मूलांक 8 के स्वामी ग्रह शनि हैं. इस वजह से इस मूलांक वाले लोगों पर शनि का गहरा प्रभाव रहता है.

शांत, गंभीर

इस मूलांक वाले लोग प्राय शांत, गंभीर और निश्छल प्रवृति के होते हैं. वे शांत रहकर अपने कार्य में लगे रहते हैं.

धुन के पक्के

मूलांक 8 वाले लोग कोई भी लक्ष्य तय कर लें तो उसे हर हाल में पूरा करके रहते हैं. वे बाधाओं से निराश नहीं होते.

धीरे-धीरे सफलता

इस मूलांक के लोगों के कार्यों में बार-बार रुकावट आती है, जिससे उन्हें सफलता धीरे-धीरे हासिल होती है.

उच्च शिक्षा

इस मूलांक के लोग कठिनाइयों के बावजूद प्राय उच्च शिक्षा हासिल करते हैं और करियर में आगे बढ़ते हैं.

फिजूलखर्ची नहीं

मूलांक 8 वाले लोग फिजूलखर्ची बिल्कुल नहीं करते, जिसके चलते वे धीरे-धीरे धनवान होते जाते हैं.

जीवन में संतुलन

ये लोग चीजों में बिखराव पसंद नहीं करते. उन्हें भौतिकता और आध्यात्म के बीच संतुलन रखना पसंद होता है.

बीमारियों की आशंका

मूलांक 8 वाले लोग यकृत, तिल्ली, श्वसन-तंत्र , मूत्र व मल, उदर, त्वचा आदि से पीड़ित हो सकते हैं.

डिम्पल कपाडिया

प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेन्द्र, दादा कोडके, डिम्पल कपाडिया और ज्योतिषी बी.वी. रमन मूलांक 8 के उदाहरण हैं.

VIEW ALL

Read Next Story