बिल्ली के इन संकेतों को न करें अनदेखा, बुरा समय आने का हो सकता है इशारा

shilpa jain
Apr 11, 2024

बिल्ली के संकेत

घर में बार-बार सफेद बिल्ली का आना, बिल्ली का बच्चे देना आदि कुछ ऐसे संकेत हैं, जिन्हें कभी अनदेखा नहीं करना चाहिए.

बुरा होने पर मिलते हैं संकेत

व्यक्ति का जब बुरा समय आता है, तो जीवन में कई अजीब घटनाएं घटने लगती हैं. व्यक्ति को बुरा समय आने के संकेत मिलने लगते हैं.

समय रहते पहचानें

व्यक्ति को समय रहते ही इन संकेतों को पहचान लेना चाहिए और भविष्य के लिए खुद को तैयार कर लें.

सफेद बिल्ली का घर आना

प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि घर में सफेद बिल्ली का आना शुभ संकेत माना जाता है. अगर ऐसा होता है तो इससे घर में शुभ समाचार मिलने वाला है.

बिल्ली के रोने का संकेत

अगर आपको बिल्ली रोते हुए या लड़ते हुए दिखाई देती है, तो इसे अशुभ संकेत माना जाता है. बिल्ली का रोना अनहोनी घटना की ओर इशारा करता है.

सुबह बिल्ली का नजर आना

अगर आपको सुबह के समय बिल्ली दिखाई देती है, तो इसे शुभ संकेत माना जाता है.

मिल सकते हैं पुराने दोस्त

सुबह के समय बिल्ली के दिखने से पुराने दोस्तों और करीबियों के मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

बिल्ली को न मारें

कई बार बिल्ली को मारने से उसकी मृत्यु हो जाती है. इससे पाप लगता है और व्यक्ति को जीवन में सफलता मिलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

घर में जन्म देना अच्छा या बुरा

प्रेमानंद जी के अनुसार घर में बिल्ली का बच्चा पैदा होता है, तो इसे शुभ संकेत माना गया है. जल्द ही खुशियां मिलने की संकेत होते हैं.

न करें अनदेखा

बिल्ली से मिलने वाले इन संकेतों को अनदेखा करने की बजाए, भविष्य के लिए खुद को पहले से तैयार कर लें.

VIEW ALL

Read Next Story