Premanand Ji Maharaj से जानें एक दिन कितनी बार करें नाम जप

shilpa jain
Apr 04, 2024

प्रेमानंद जी महाराज

वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज इन दिनों लोगों के बीच खूब लोकप्रिय हो रहे हैं.

सत्संग में पूछा सवाल

प्रेमानंद जी महाराज से सत्संग के दौरान एक भक्त ने सवाल पूछा कि एक दिन कितनी बार नाम जप करना उत्तम रहता है.

महाराज जी ने कहा

प्रेमानंद जी महाराज ने भक्त के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हर सांस में नाम जप करना चाहिए.

ज्यादा से ज्यादा करें

महाराज जी ने बताया कि जितना अधिक से अधिक कर पाओ उतना करना चाहिए. इससे भगवान की कृपा प्राप्त होती है.

ये रखें लक्ष्य

लेकिन अपना लक्ष्य निर्धारित रखना चाहिए. वो यह के व्यक्ति को हर श्वांस में भगवान का नाम लेना चाहिए. एक भी सांस को व्यर्थ न जानें दें.

भगवान की प्राप्ति के लिए करें ये

प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि जीवन मुक्त होने के लिए और भगवान की प्राप्ति के लिए व्यक्ति को हर श्वांस में नाम जप करने का अभ्यास करना चाहिए.

रखें ऐसी भावना

प्रेमानंद जी ने बताया कि व्यक्ति को ऐसी भावना रखनी चाहिए कि जितना हो रहा है वो कम है. इस भावना के साथ ही नाम जप करें.

मृत्यु के समय भी होगा जप

हर श्वांस में नाम जप करने से जिस क्षण हमारी मृत्यु होगी अगर उस श्वांस में भगवान का नाम जप नहीं हुआ, तो क्या चिंतन होगा ये हम नहीं जानते.

होगी भगवत प्राप्ति

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आखिरी सांस में नाम जप से व्यक्ति को भगवान की प्राप्ति होगी.

शौचालय में भी करें

प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि अगर शौचालय में ही दिल काम करना बंद कर दे, तो क्या होगा. ऐसे में मन ही मन राधा-राधा का नाम जपते रहे.

VIEW ALL

Read Next Story