रात में बिल्ली का रोना शुभ होता है या अशुभ? भविष्य के क्या देती संकेत

Devinder Kumar
Sep 15, 2024

रात में बिल्ली का रोना

कई बार आपने रात में बिल्ली को रोते हुए सुना होगा. उसका रोना शुभ होता है या अशुभ, इसे लेकर संशय में रहते हैं.

बिल्ली के रोने का अर्थ

रात में जब बिल्ली रोती है तो डर लगने लगता है. उसके रोने के कई अर्थ हो सकते हैं.

भावी घटनाओं का संकेत

कहते हैं कि बिल्ली को भविष्य में होने वाली घटनाओं का आभास हो जाता है. जिसका वह रोकर संकेत देती है.

नकारात्मक ऊर्जा का संकेत

बिल्ली का रोना नकारात्मक ऊर्जा का संकेत माना जाता है. ऐसा करके वह सतर्क रहने का इशारा करती है.

आर्थिक तंगी का इशारा

मान्यता है कि अगर बिल्ली ब्रह्म मुहूर्त में रोती है, तो यह आर्थिक हानि का संकेत हो सकता है.

करीबी की मौत का संकेत

कुछ लोगों का दावा है कि आधी रात में बिल्ली रोने का अर्थ किसी करीबी की मौत का संकेत होता है.

सेहत खराब होने की चेतावनी

बिल्ली का रोना सुनना सेहत खराब होने की चेतावनी भी हो सकता है. ऐसे लोगों की तबियत निकट भविष्य में बिगड़ सकती है.

बीमार या दर्द पर रोना

पशु विशेषज्ञों के मुताबिक अगर बिल्ली बीमार या दर्द में हो तो भी वह रात में रोकर दुख व्यक्त करती है.

भूख लगने पर रोना

कहते हैं कि जब बिल्ली को भूख लगी होती है तो भी वह रात में रोती है. इस तरह वह दुख को जाहिर करती है.

गर्भावस्था का तनाव

पशु विशेषज्ञों के अनुसार गर्भावस्था के दौरान तनाव की वजह से भी कई बार बिल्ली रोने लग जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story