सपने में पानी देखना कैसा होता है?

Shraddha Jain
Mar 13, 2024

सपने में पानी देखना

सपने में पानी देखने का जीवन पर बड़ा असर पड़ता है. सपने में नदी, तालाब, समुद्र आदि देखने का शुभ-अशुभ फल मिलता है.

शुभ-अशुभ फल

स्‍वप्‍न शास्‍त्र के अनुसार सपने में पानी देखना धन-सुख भी दे सकता है और यह अप्रिय घटना का इशारा भी हो सकता है.

बहता हुआ पानी

सपने में बहता हुआ पानी देखना इस बात का संकेत है कि मुश्किलें आएंगी लेकिन आप उसे पार कर लेंगे.

साफ पानी देखना

सपने में साफ पानी देखने का मतलब है कि जल्‍द ही आपको समाज में मान-सम्‍मान मिलने वाला है. आपको नौकरी-व्‍यापार में बड़ा लाभ हो सकता है.

कुंड या कुंआ देखना

सपने में गहरा कुंड या कुंआ देखने का मतलब है कि आपको अप्रत्‍याशित धन लाभ हो सकता है. आप पर मां लक्ष्‍मी मेहरबान होने वाली हैं.

गंदा पानी देखना

सपने में गंदा पानी देखने का मतलब है कि आपके जीवन में परेशानियां आ सकती हैं. बेहतर है नया काम, शुभ काम या यात्रा टाल दें.

ऊंची लहरें

सपने में पानी में ऊंची लहरें देखना अशुभ माना गया है. यह जीवन में उथल-पुथल मचने या बड़ी समस्‍या आने का संकेत हो सकता है.

खुद को डूबते देखना

सपने में खुद को डूबते हुए देखना भी अशुभ होता है. यह आपके किसी भय में घिरे होने या अशुभ सूचना मिलने का इशारा हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story