इन तारीखों में हुआ है जन्‍म तो हो जाएं खुश, 7 दिन तक दोनों हाथों से बटोरेंगे पैसा

Shraddha Jain
Apr 08, 2024

साप्‍ताहिक अंक राशिफल

मूलांक व्‍यक्ति की जन्‍मतारीख का जोड़ होता है. साप्‍ताहिक अंक ज्‍योतिष के अनुसार यह सप्‍ताह कुछ मूलांक वालों के लिए विशेष शुभ है.

मूलांक 1

1, 10, 19 या 28 तारीख को जन्‍मे लोग जीत के पथ पर हैं. उन्‍हें हर कदम पर सफलता मिलेगी. संघर्ष खत्‍म होगा.

मूलांक 2

2, 11, 20, 29, को जन्‍मे लोगों को करियर में उन्‍नति मिलेगी. खर्च ज्‍यादा हो सकता है. लव लाइफ अच्‍छी रहेगी.

मूलांक 3

3, 12, 21 या 30 तारीख को पैदा हुए लोगों को इस सप्‍ताह नौकरी-व्‍यापार में संतुष्टि और सहजता महसूस होगी. धन लाभ के प्रबल योग हैं.

मूलांक 4

4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्‍मे लोगों को धन लाभ होने की प्रबल संभावना है. सफलता के रास्‍ते पर आगे बढ़ेंगे. प्रेम प्रगाढ़ होगा.

मूलांक 5

5, 14 या 23 को जन्‍मे लोगों को इस सप्‍ताह सुख-समृद्धि मिलेगी. हालांकि वर्कप्‍लेस पर छोटी-मोटी समस्‍या मिल सकती है.

मूलांक 6

6, 15 या 24 तारीख को पैदा हुए लोग लव लाइफ को लेकर अवेयर रहें. मुश्किल हो सकती है. आर्थिक स्थिति अच्‍छी रहेगी.

मूलांक 7

7, 16, 25 बर्थडेट वाले जातक इस हफ्ते कुछ उतार-चढ़ाव देख सकते हैं. हालांकि आखिर में स्थिति अनुकूल रहेगी.

मूलांक 8

8, 17 या 26 तारीख को जन्‍मे लोगों को धन लाभ हो सकता है. लेकिन मन की बेचैनी और दुविधा परेशान करेगी.

मूलांक 9

9, 18 या 27 तारीख को पैदा हुए लोग इस हफ्ते सतर्क रहें वरना धन हानि हो सकती है. लव लाइफ के लिए समय अच्‍छा है.

VIEW ALL

Read Next Story