मुर्गा, मोर, बैल... 9 जानवरों से मिलकर बना है ये अनोखा प्राणी, महाभारत के पन्नों में दफन है इसका राज
Zee News Desk
Sep 30, 2024
अक्सर पौराणिक कथाओं में ऐसे पशुओं का जिक्र मिलता है, जिनका वास्तविक दुनिया में मौजूद होना शायद असंभव है.
आपने कामधेनु, नरसिंह, गरुड़, हनुमान जैसे अद्भुत जीवों के बारे में जरूर सुना होगा.
नवगुंजर
महाभारत में भी कई ऐसे विचित्र जीवों का जिक्र किया गया है. उन्हीं अनोखे जीव में से एक है नवगुंजर.
लेकिन, हैरानी की बात तो ये है कि महाभारत के किसी भी संस्करण में इसका कोई उल्लेख नहीं है. यहां तक कि महाभारत की प्रमुख जगह हस्तिनापुर के लोग भी इस जीव से अनजान है.
इस जीव का चित्र ओड़िशा में प्रचलित है, जिसे भगवान श्री कृष्ण का रूप कहा गया है.
नवगुंजर का वर्णन सिर्फ ओड़िशा के महाभारत में है, जिसकी रचना 15वीं शताब्दी में ओड़िशा के कवि सारला दास ने की थी.
नवगुंजर नौ प्राणियों के मिश्रण से बना है. जिसमें सिर-मुर्गे का, गर्दन-मोर की, कूबड़-बैल का, कमर शेर की, तीन पैर जानकर के (बाघ, घोड़े, हाथी) 1 हाथ मनुष्य का और पूंछ सांप की थी.
कवि सरला दास की महाभारत के अनुसार इस जीव को पांडव अर्जुन ने पहाड़ी पर तपस्या करते समय देखा था.
कहा जाता है कि श्री कृष्ण ने अर्जुन की परीक्षा लेने के लिए ये रूप धारण किया था.
Disclaimer
यहां दी गई सभी जानकारी महाभारत की कहानियों और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.