सुबह-सुबह दिख जाए इस पक्षी का पंख तो बदल जाती है किस्‍मत

Shraddha Jain
Dec 26, 2023

मोर पंख

हिंदू धर्म और वास्‍तु में मोर पंख का बहुत महत्‍व है. मोर हमारे देश का राष्‍ट्रीय पक्षी भी है.

पूजा घर

अधिकांश घरों में मोरपंख होता है. मोरपंख को पूजा रूम में भी रखा जाता है.

वास्‍तु दोष

मोरपंख वास्‍तु दोष को दूर करता है इसलिए इसे घर में खास जगहों या दिशाओं में रखा जाता है.

शुभ संकेत

सुबह के समय मोरपंख का दिखना भी बहुत शुभ माना गया है.

सकारात्‍मकता

सुबह-सुबह मोरपंख अचानक दिख जाए तो यह जीवन में सकारात्‍मक और खुशी आने का संकेत है.

बड़ी खुशी

यह‍ जीवन में किसी बड़ी खुशी के मिलने का भी संकेत है.

गुडलक

वहीं रास्‍ते में आते-जाते मोर पंख गिरा हुआ दिखे तो इसे उठाकर साफ करके अपने पास रख लें.

सुख-समृद्धि

घर की पूर्व दिशा में मोर पंख रखना या दीवार पर लगाना घर में सुख, समृद्धि, सकारात्‍मकता लाता है.

VIEW ALL

Read Next Story