इन लोगों से हमेशा नाराज रहते हैं शनि, रो-रोकर कटता है जीवन

Shraddha Jain
Jul 25, 2024

ये बात सभी जानते हैं कि शनि की नाराजगी अच्‍छा-भला जीवन बर्बाद कर देती है.

लिहाजा उन कामों को कभी नहीं करना चाहिए, जो शनि देव को नाराज करते हों.

वरना ये गलत काम करने वालों को शनि का प्रकोप झेलना पड़ता है और वे कई कष्‍ट झेलते हैं.

जो लोग माता-पिता, बड़े-बुजुर्गों और महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं शनि उनसे नाराज रहते हैं.

जो लोग दूसरों का पैसा धोखा, चोरी से हड़पते हैं. दूसरों का अहित करते हैं, उन्‍हें शनि कड़ा दंड देते हैं.

मजबूर, असहाय लोगों का मजाक उड़ाने वाले, श्रमिकों का शोषण करने वालों को शनि कभी नहीं बख्‍शते.

बेजुबान जानवरों को तंग करने वालों और गंदगी में रहने वाले लोगों को भी शनिदेव का गुस्‍सा झेलना पड़ता है.

आलसी, नशे का सेवन करने वाले और अनैतिक काम करने वालों को शनि कभी माफ नहीं करते हैं.

बेहतर है कि शनि से नाराजगी से बचने के लिए इन कामों से कोसों दूर रहें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story